बनारस

बनारस की गलियां
वर्गाकार चट्टे
घुमावदार रास्ते
बच्चों का पुकार
बड़ों का सत्कार
शहरों से सटे गांव
गांवों से सटे खेत
घाटों की रौनक
बातों की धाक
दीवारों पर नक्काशी
अदभुत है नगरवासी
यही है
सुबह ए बनारस
शाम ए बनारस


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

No comments:

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...