Showing posts with label जीवन क्या है. Show all posts
Showing posts with label जीवन क्या है. Show all posts

जीवन क्या है

क्या आपने कभी सोचा है,
कि आप क्यों खाते-पीते है,
क्यों आप पढ़ते-लिखते है,
कोई काम क्यों करते है।
सोना, रोना, घूमना-टहलना,
आदि क्रियाएं क्यों करते है,
शायद उत्तर मिल गया है, कि
जीवन जीने के लिए,
ये सब करना जरूरी हैं।

क्या आपने कभी सोचा है, कि
यह जीवन क्या है,
हम इस धरा पर क्यों आए है,
अपनी इच्छा से, या
हमें कुछ पता ही नहीं है।
ऐसा क्यों होता है, सोचो
एक बार नहीं बार-बार सोचों,
क्या इस बार उत्तर मिला,
इस बार नहीं मिला ना,
तो फिर ढूंढना उत्तर को,
सिर्फ सपने ही नहीं मत खोए रहिए,
जीवन के इस रहस्य का पता लगाना,
आपका भी एक कर्तव्य है।
जो आपके जीवन का
एकमात्र अंतिम लक्ष्य है।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...