Showing posts with label दोस्ती - धर्म और विज्ञान की. Show all posts
Showing posts with label दोस्ती - धर्म और विज्ञान की. Show all posts

दोस्ती - धर्म और विज्ञान की

हो अगर विज्ञान में धर्म
या हो धर्म में विज्ञान
तो क्या कोई कर सकता है
सतत् विकास से संग्राम

फलती-फूलती संस्कृति होगी
बढ़ता-चढ़ता धर्म होगा
अच्छा या बुरा नहीं 
कर्म तो सिर्फ कर्म होगा

न मानवता पर कलंक लगेगा
ना मंदिर तोड़े जायेगें
असहिष्णुता की बात ही क्या
विज्ञान में भी गुण आयेंगे

विज्ञान से दुनियां की तबाही
विज्ञान में हैं बहुत बुराई
विज्ञान से हैं धर्म का नाश
विज्ञान हैं एक अभिशाप

जब बनेंगे दोनों संगी-साथी
तब ना होगी यह बर्बादी
दोनों के अवगुण होंगें
दोनों गुणों से भरपूर होंगें।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...