Showing posts with label गंगा का किनार. Show all posts
Showing posts with label गंगा का किनार. Show all posts

गंगा का किनार

अपार अनन्त किनार को देखो
निर्मल स्वच्छ धार को देखो
कितना सुहाना लगता है
खजानों का खाजाना लगता है।

कभी सांझ के बादलों
में छिप जाती है
तो कभी आसमान से
उतरती हुई लहराती है।

बूढ़े बच्चे हो या स्त्री-पुरुष
चाहे हो मृत या हो जीवित
ये गंगा की अनुपम मझधार
करती है हर जन का सत्कार।

अनंता की गोद में
अपार की खोज में
बह रही है ये निरन्तर
पवित्र औरनिश्चल-निर्मल।

किनारा पकड़ कर चलों
आकाश को पहुंच जाओगे
एक नयीं दुनिया की
सैर कर आओगे।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...