Showing posts with label रेल. Show all posts
Showing posts with label रेल. Show all posts

रेल

झुग झुग करती रेल आई,
सब बच्चों में खुशियां छाई।
एक ने सबको पास बुलाया,
पास बुला कर या बतलाया।

मैंने की हैं रेल की सवारी,
उस से देखी दुनियां सारी।
झरने नदियां पहाड़ को देखा,
फूलों के  बहारों को देखा।

सरपट सरपट आती रेल,
सरपट सरपट जाती है।
सबको खूब घूमाती है,
सबका दिल बहलाती रेल।

जब भगवान ने कृपा बरसाई,
एक मानुष को बुद्धि आयी।
उसने बना डाली एक रेल,
जो हम सब की है प्यारी रेल।

विज्ञान की खोज में आई,
लोगों की सोच में छाई।
जिस दिन दुनिया में आई,
लोगों ने की बहुत बढ़ाई।

जाए स्टीवेन्सन महान था,
जिस पर लोगों को अभिमान था।
जिसने यह रेल बनाई,
हर जन के जो काम आई।

तुम सब भी करना ऐसा काम,
जिससे पहुंचे जन-जन को आराम।
तुम पर लोग अभिमान करेंगे,
उस काम गुणगान करेंगे।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...