Showing posts with label बचपना छीन गया हमसे. Show all posts
Showing posts with label बचपना छीन गया हमसे. Show all posts

बचपना छीन गया हमसे

बचपन हमारा खो गया हमसे
जैसे एक प्यारा सा सपना खो गया हमसे
हमें रुलाई आयी
साथ में तन्हाई लाई
हमारे आंखों में आंसू नहीं थे
और याद आ रहा था
वो जो दोस्त हमसे कहे थे
रोओगे तुम बहुत एक दिन
जब हम चले जाएंगे
तुमसे बहुत दूर
होंगी सारी खुशियां जमाने की
तुम्हारे पास
पर हमारे बिना तुम्हें कुछ न सुहाएगा
कहीं दूर आसमा में 
कोई परिंदा गाएगा
बचपना छीन गया हमासें
वो अपने यार
पीछे छूट गए हमसे


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...