Showing posts with label बारिश की बूंदे. Show all posts
Showing posts with label बारिश की बूंदे. Show all posts

बारिश की बूंदे


बारिश की बूंदे
शोर नहीं करती
तूफानों सी

बारिश की बूंदे
कहर नहीं ढाहती
नदियों सी

बारिश की बूंदे
नष्ट नहीं करती 
बाढो सी

बारिश की बूंदे
सूखे वृक्षों पर
सूखे घासों पर
रह गए प्यासों पर
ढल कर
उन्हें जीवन देती है
खुद मिटा कर
उन्हें बनती है

                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...