Showing posts with label पत्थर की दुनियां. Show all posts
Showing posts with label पत्थर की दुनियां. Show all posts

पत्थर की दुनियां

चमकती इमारतों और आलीशान बंगलो
चमचमाती सड़कों और सजे हुए गमलों
ऊंचे-ऊंचे हाइवे और बड़े-बड़े आडिटोरियम
दमकते शहर और पथरीली गालियां

कितने प्रतीक हैं, विकास के
पूरे या अधूरे
या आधे से भी कम
या कुछ भी नहीं

अब रोशनी भी जहर बन गई हैं
अब प्रकृति भी कहर बन गई हैं
वीरान जंगल सूनसान है
और एक शहर में सब परेशान हैं

अब हवा भी मगर बन गई हैं
उसके जद में जाओगे तो मारे जाओगे
बच भी गए तो भी मारे जाओगे
धीरे धीरे और कभी न जान पाओगे

भाग रहा है शहर
दिन और रात, न भूख न प्यास
जिंदगी कितनी सजीव या निर्जीव
इसकी कोई न फिकर न बात

किसी प्यासे को यहां पानी नहीं
किसी भूखे के पेट की कहानी नहीं
किसी के दर्द का कोई हमदर्द नहीं
किसी रोगी की कोई राते सुहानी नहीं

सिर्फ चमकती इटों और कांचो की प्रगति
खोखली प्रगति हैं, बेरुखी प्रगति हैं
इंसानी संवेदनाओं की अवहेलना
इसकी न कोई सद्गति हैं, न सुमति है

दोनों साथ हो तो कोई अच्छी बात हो
किसी एक से ही न मुलाकात हो
नहीं तो हम तबाह होंगे, बेपनाह होंगे
हम भी उसी पत्थर की तरह होंगे।

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...