आज रात के सपने,
तुम्हें मेरी याद दिलाएंगे|
लेकिन हम बस तुम्हें,
सपनों में ही याद आएंगे|
=================
देखकर तुम मुझें गुज़र गए,
मेरी राहों से भी मुकर गए,
चले जाओ साथ मेरा छोड़कर,
हम भी न आएंगे तुम्हारे पीछे दौड़कर|
==========================
बहुत दिनों बाद तुम्हारी याद आयी,
दिल ने तुमसे मिलने की फरियाद लायी,
पर तुम दूर रर कहीं सितारों में गुम हो,
अब हमारी कोशिशें बदलो में ही दम तोड़ देती हैं|
==================================
No comments:
Post a Comment