Showing posts with label बनता है तमाशा. Show all posts
Showing posts with label बनता है तमाशा. Show all posts

बनता है तमाशा

जब लंगड़ा चलता है एक पैर पर,
तब उसका बनता है तमाशा ।
जब गूंगा बोलता है बेसुरा,
तब उसका बनता है तमाशा ।

जब कागज की कश्ती पर,
कोई सागर पार करने के सपने देखे,
तब उसका बनता है तमाशा ।
जब पंछी के पंखों के सहारे,
कोई उड़ने  का ख़्वाब देखे,
तब उसका बनता है तमाशा ।

जब एक नादान बालक, 
उम्र भर सच बोलने का प्रण ले, 
तब उसका बनता है तमाशा ।
जब एक अंधा आदमी,
किसी को राह बताए, 
तब उसका बनता है तमाशा ।

जब एक वृद्ध ख्वाबों के लिए रोए,
तब उसका बनता है तमाशा ।
जब कोई पागल राजगद्दी की भूख बोए,
तब उसका बनता है तमाशा ।


            🗒️🖋️🖋️🖋️शिवमणि"सफर"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...