Showing posts with label अन्धभक्ति. Show all posts
Showing posts with label अन्धभक्ति. Show all posts

अन्धभक्ति

जब फुदकता है,
कोई जीव बार बार,
बंदर हो या कुत्ता हो,
या हो मानव का आकार।
उसके गले की रस्सी को,
खींचकर देते हैं तान,
और उसे बतला देते हैं, कि
ये जंजीर ही मेरी ताकत है।

जब कोई भी विपक्षी बोलता है,
सत्ता की सच्चाई खोलता है,
सत्ता के अंधभक्त नौजवान,
देते हैं विपक्षी का जंजीर तान।
जंजीर को एक नाम दे देते हैं,
वह है जातिवाद या धर्मांध,
तुममें ही है सारी बुराईं, क्योंकि
तुम करना चाहते हो, मेरी पार्टी की सफाईं।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...