Showing posts with label प्रकृति से बात. Show all posts
Showing posts with label प्रकृति से बात. Show all posts

प्रकृति से बात

अरे ओ शहरी बाबू
जरा सुनो तो
तुझे बुला रहे हैं
सुबह के ये नजारे,
ठंढी हवाओं के फुहारे,
उड़ते हुए नभवासी,
लहराता हुआ पेड़,
निकलता हुआ सूरज,
कह रहे हैं तुझसे
मेरे साथ भी ज़रा दो पल घूम लो,
वन उपवन में न सही
छत पर मुझे बुला लो,
मैं वहां भी आ जाउंगी,
थोड़ा काम करेंगे,
थोड़ा आराम करेंगे,
थोड़ा मुझसे (प्रकृति सुन्दरी) बातें भी करेंगे,
थोड़ा नभवासीओं से मुलाकाते भी करेंगे।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...