Showing posts with label स्त्री तु कौन है. Show all posts
Showing posts with label स्त्री तु कौन है. Show all posts

स्त्री तू कौन है

स्त्री तू कौन है
तू क्यों मौन है
रह तू मौन
देखता हूं
तेरा पक्ष लेता है कौन
किस पर भरोसा करके बैठी है तु
इन नामर्दो पर
ये क्या तुझे पहचान दिलाएंगे
जो खुद को ही नहीं पहचानते
वो क्या तुझे पहचानेंगे
तुझे खुद को पहचानना होगा
अब बदलना होगा तुझको
बदलाव का रास्ता तू पकड़
चल तू होकर बेखबर
इज्जत, शोहरत
धर्म-दान, मान-सम्मान
प्रेम दया ममता
क्षमा शील क्षमता
जो भी है तेरा
तू रख अपने पास
न हो उदास, न हो निराश
तुझमें कम न हो विश्वास
कस ले कमर
होकर निडर
बदलाव की राह को पकड़
चल तू, आगे बढ़ तु
धीरे ही सही पर पग धर तु
बदल अपनी चाल
कर तु नया कमाल
अब तक तु शांत थी
करुणा तेरी प्रधान थी
पर क्या हुआ उस करूणा का
जो तेरी पहचान थी
तेरी उसी करुणा का
ये निर्लज्ज फायदा उठा रहे हैं
तु इसकी सीमा को घटा
न कि तु इसको मिटा
क्योंकि
यही तेरी पहचान है
यही तेरी मुस्कान है
यही तेरा ईमान है
यही तेरा सम्मान है
पर सिर्फ इसी के सहारे मत तु चलना
बदलाव की राह को होगा पकडना
क्योंकि
ये नामर्द तुझे इच्छापूरक समझते हैं
तुझे ये निर्जिव मूरत समझते हैं
अब जवाब दे तु
तू ना चाह पर भी तुझे देना होगा
इन्हे बताना होगा
कि तू कौन है
तू यह समस्त संसार है
कि तू संसार का उद्धार है
तू कर्तव्य है
कि तू वक्तव्य
तू जीवन दायिनी है
कि मोक्ष दायिनी है
तू आश्रय है कि शरण है
तू शांति है कि शील है 
तू प्रेम है कि दया है
तू क्षमा है प्रभा है
या ज्योति कि आभा
घर की इज्जत है
या परिवार की शोहरत है
तू संघर्ष है कि संकल्प है
या और भी कुछ जो अव्यक्त है।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...