One Liner



गहरे सागर बहा नहीं करते,

छिछली नदियों की तरह|

-----------------------------


समन्दर की लहरें शोर बड़ा करती हैं,

लेकिन अपने अन्दर एक गहराई लिए फिरती हैं|

--------------------------------------------------------


तुम सागरों से शर्त रखते हो,

कि उनसे गहरी जमीं बनाओगे|

-------------------------------------


जंगल कितने ही बदसूरत क्यों ही न हो,

दुनियाँ के सबसे खूबसूरत फूल वहीं मिलते हैं|

------------------------------------------------------


नदियाँ जब अपने मंजिल तक पहुँच जाती है,

तो वो बिल्कुल स्थिर व शांत हो जाती हैं|

==============================


नदियाँ कब तक दौड़ेंगीं,

कहीं न कहीं तो उन्हे ठहरना ही होगा|

==========================

   

No comments:

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...