मैं हूं कौन





मैं हूं एक अंहकारी,
मैं हूं एक भोग-विलासी,
मैंहूं एक माया-भोगी,
मैं हूं एक अपकारी।

मेरा स्वरूप हैं क्या,
यह मुझें नहीं पता,
मेरा कर्म हैं क्या,
यह मुझें नहीं पता।

मेरा घर हैं कहां,
यह मुझें नहीं पता,
बस इस माया-जंजाल में,
मैं हूं आ फंसा।

मैं अपने घर कैसे जाऊं,
मैं खुद को कैसे देख पाऊं,
मैं इस मायाजाल को कैसे झूठलाऊं,
यह मुझे नहीं पता।

बस मुझे इतना पता हैं,
इस मायावीय संसार में,
मैं कुछ भी तो नहीं हूं,
बस एक जीव मात्र हूं।


                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

No comments:

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...