बारिश की बूंदे


बारिश की बूंदे
शोर नहीं करती
तूफानों सी

बारिश की बूंदे
कहर नहीं ढाहती
नदियों सी

बारिश की बूंदे
नष्ट नहीं करती 
बाढो सी

बारिश की बूंदे
सूखे वृक्षों पर
सूखे घासों पर
रह गए प्यासों पर
ढल कर
उन्हें जीवन देती है
खुद मिटा कर
उन्हें बनती है

                  🗒️🖋️🖋️🖋️  शिवमणि"सफ़र"(विकास)

No comments:

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...