जिंदगी नाम है।
अनेक संघर्षों का,
अनेक समस्याओं का।।
जिंदगी नाम है।
अनेक खुशियों का,
अनेक दुखों का।।
जिंदगी नाम है।
अनेक उपकारों का,
अनेक परोपकारों का।।
जिंदगी नाम है।
अनेक निराशाओं का,
अनेक आशाओं का।।
जिंदगी नाम है
सत्य का, असत्य का,
हिंसा का, अहिंसा का।।
जिंदगी नाम है,
सम्मान का, मान का,
स्वाभिमान का, अभिमान का।।
जिंदगी नाम है,
प्रेम का, करूणा का,
छल का, शील का।।
जिंदगी नाम है।
डर का, निडरता का,
पवित्रता का, विनम्रता का।।
जिंदगी नाम है।
दया का, धर्म का,
दान का, दयालुता का।
जिंदगी नाम है।
शोक का, क्रोध का,
सजगता का, सरलता का।।
जिंदगी नाम है।
चंचलता का, मूर्खता का,
सजता का, सतर्कता का।।
जिंदगी नाम है,
मनन का, चिंतन का,
बुद्ध के परिवर्तन का।।
जिंदगी नाम है,
मिलन का, बिछुड़न का,
आगमन का, प्रतिगमन का।।
जिंदगी नाम है।
उपाय का, भटकाव का,
अनजाने रुका का।।
जिंदगी नाम है।
समझदारी का, नासमझी का,
ईमानदारी का, बेइमानी का।।
जिंदगी नाम है,
मंजिल का, रास्ते का,
ज्ञान रूपी ज्योति का।।
जिंदगी नाम है,
अभाव का, प्राप्ति का,
उमंग का, जंग का।।
जिंदगी नाम है
अनुभव कार्यों का
भाव का भाव का
जिंदगी नाम है।
अनसुने, अनकहे, अनदेखे,
आए हुए कठिनाइयों का।।
जिंदगी नाम है।
तुम्हारे मन में,
मेरे मन में,
सबके मन में,
उठने वाले प्रश्नों का,
और उसका नाश करने वाली,
ज्ञान रूपी निपुणता का।
🗒️🖋️🖋️🖋️ शिवमणि"सफ़र"(विकास)
No comments:
Post a Comment