बातों बातों में

बातों बातों में
दिल के मुलाकातों में
ढूंढता हुआ खुद को
मैं
जिंदगी में बहुत मशहूर
पर दिल से बहुत दूर
ढूंढता किसी अपने को
मन में दबे किसी सपनें को
न किसी फैसले की स्थिति
न ही दर्द की अनुपस्थिति
दिन गुजर जाता है
रात गुजर जाती हैं
दिल की बात 
दिल में ही रह जाती हैं
कभी फिर मिला समय 
खुद को तो
दिल, दिल से ही
फिर वही बात दोहराता हैं
वही दर्द, वही प्यार
वही इंतजार और वही खुमार
फिर भी
बातों बातों में
जिंदगी निकल जाती हैं
पर बात पूरी न हो पाती हैं
पर आस पूरी न हो पाती हैं

No comments:

New Posts

कीड़े

कीड़े धानो के खेतों में धानो को खाते हैं उनके जड़ों और तनों को चबाते ही जाते हैं फिर एक दिन मर जाते हैं उसी खेत में मिल जाते हैं उसी मिट्टी ...